नासा का फोनिक्स स्पेस क्राफ्ट मंगल ग्रह पर
नासा का फोनिक्स स्पेस क्राफ्ट मंगल ग्रह परडा. अहमद अली बर्क़ी आज़मी
ज़ाकिर नगर , नई दिल्ली-110025
भेज कर फोनिक्स को मिर्रीख़ पर बा आबोताब
हो गया अपने मिशन मेँ आज नासा कामयाब
अब से बत्तिस साल पहले था वहाँ स्पेस क्राफ्ट
सन छिहत्तर मेँ हुई थी पहली कोशिश कामयाब
है नेहायत शादो ख़ुर्रम आज जे पी एल की टीम
है यह उसका एक मिसाली कारनामा लाजवाब
है यह तहक़ीक़े समावी का मिशन तारीख़साज़
तीसरी कोशिश हुई है आज जिसकी कामयाब
है यह सरगर्दाँ तलाश ज़िंदगी मेँ अब वहाँ
जैसे ता हद्दे नज़र सहरा मेँ हो कोई सोराब
हैँ मुसख़्खर इब्ने आदम के लिए माहो नुजूम
जिसका है क़ुरआन मेँ वाज़ह इशारा बेहिजाब
है सितारोँ से भी आगे एक जहाने बेकराँ
अहले दानिश कर रहे हैँ आज जिसको बेनिक़ाब
है यह एक अहमद अली साइंस का औजे कमाल
जिस से है बर्पा जहाँ मेँ एक ज़ेहनी इंक़ेलाब